10- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा के वार्ड संख्या 09 में गुरुवार की रात आग लगने से दो घर जल गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन के साथ 15 हजार नकद जल गये. अगलगी पीड़ित विधवा कृष्णा देवी पति स्व मटन लाल सिंह व बिरेंद्र प्रसाद सिंह पिता स्व मटन सिंह हैं. पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि जबतक ग्रामीण इकट्ठा होता तबतक सबकुछ जल गया था. हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका. सूचना मिलते ही मुखिया जयकृष्ण सिंह, वार्ड सदस्य सजेंद्र पासवान, हरिओम पासवान अगलगी स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. वहीं सीओ आलोक कुमार ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिली है. संबंधित राजस्व कर्मचारी देवेंद्र कुमार को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट मिलते ही प्रशासनी मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आग से दो घर जले, हजारों की क्षति appeared first on Naya Vichar.