कटिहार भाजपा की ओर से शुक्रवार को तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली जायेगी. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि शहर के।हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय से शहीद चौक यह यात्रा निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बात चीत साथ साथ नहीं चलेगा. आतंकवाद और व्यापार साथ साथ नहीं चलेगा. पानी और खून साथ साथ नहीं बहेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को मजबूत करने व हिंदुस्तानीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को साथ देने के संकल्प के साथ कटिहार जिला के तमाम सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विचार परिवार के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों, तमाम नागरिक इस तिरंगा शौर्य यात्रा में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आज भाजपा की निकलेगी तिरंगा शौर्य यात्रा, तैयारी पूरी appeared first on Naya Vichar.