कार्तिक मास की चतुर्थी को स्त्रीएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला उपवास रखती हैं
प्रतिनिधि, पकरीबरावां आज करवाचौथ का व्रत है, जिसे लेकर स्त्रीओं में काफी उत्साह है. गुरुवार की देर शाम तक स्त्रीएं व्रत की तैयारी में जुटी रही. पौराणिक मान्यता के अनुसार स्त्रीएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला उपवास रखती है. यह व्रत कार्तिक मास की चतुर्थी को मनाया जाता है. कथा के अनुसार चंद्रमा में पुरुष रूपी ब्रह्मा की उपासना करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. नारद पुराण के अनुसार इस दिन भगवान गणेश की पूजा होती है. हालांकि करवाचौथ में भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिक, गणेश और चंद्रमा की पूजन की प्रथा सर्वमान्य है. इस संबंध में धमौल बाजार निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिस तरह माता पार्वती ने कठोर तप से भगवान शिवजी को प्राप्त कर अखंड सौभाग्य हासिल किया था. ठीक उसी तरह इस व्रत को धारण कर सुहागिनें अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं. वहीं अन्य कथा के अनुसार अर्जुन की प्राण की रक्षा के लिए द्रोपदी ने भगवान श्रीकृष्ण की सलाह से करवा चौथ का व्रत किया था. नीलगिरी पर कठोर तप करने के बाद ही अर्जुन की प्राण की रक्षा हुई थी. करवा चौथ को लेकर सुहागिन स्त्रीओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
बाजारों में खरीदारी के लिए रही भीड़
व्रत की तैयारी को लेकर पकरीबरावां मुख्य बाजार, धमौल बाजार में रौनक बढ़ गयी है. स्त्रीओं को पूजन सामग्री के साथ ही शृंगार की वस्तुएं, कपड़े, ज्वेलरी आदि की भी खरीदारी करते देखा गया है. पूजन विधि के संबंध में श्रीपांडेय ने बताया कि करवा चौथ की सुबह सुहागिनें स्नान आदि के बाद शृंगार कर व्रत का संकल्प लें. संकल्प मंत्र सुख, सौभाग्य, पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये चतुर्थी व्रत यहं करिष्ये. शाम में करवा माता की दीवार में चित्र बनाकर पूजन करें. इसके उपरांत शिव- पार्वती, गणेश और कार्तिक जी की पूजा अर्चना करें. माता पार्वती को शृंगार का सामान अर्पित करें और कथा सुने. इसके बाद चंद्र दर्शन कर पति द्वारा अन्न व जल ग्रहण करें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आज स्त्रीएं करवाचौथ व्रत रख करेंगी सुहाग की लंबी आयु की कामना appeared first on Naya Vichar.