उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शहर के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरे जुनून से जुटे युवा सचिन के स्पोर्ट्सने के स्टाइल को भी फॉलो करते हैं. इन युवाओं का एक ही सपना है कि वह सचिन की तरह स्पोर्ट्स कर नेशनल और इंटरनेशनल टीम का हिस्सा बने. इसके लिए यह खिलाड़ी एलएस कॉलेज ग्राउंड में रोज सात से आठ घंटे की मेहनत कर रहे हैं. सचिन के जन्म दिन की पूर्व संध्या पर जब इन खिलाड़ियों से बात की गयी तो सभी ने कहा कि सचिन उनके भगवान हैं और उन्हें स्पोर्ट्सते देख कर ही उनके मन में क्रिकेट स्पोर्ट्सने की प्रेरणा जगी. यहां इन युवा क्रिकेटरों से बातचीत रखी जा रही है. सचिन को देख क्रिकेट स्पोर्ट्सने की मिली प्रेरणा सचिन तेंदुलकर को स्पोर्ट्सते देख कर ही क्रिकेट स्पोर्ट्सने की प्रेरणा मिली. वह मेरे प्रेरणास्रोत हैं. मेरी इच्छा है कि मैं भी उनकी तरह एक बेहतर क्रिकेटर बन कर इंटरनेशनल मैच का हिस्सा बनूं. इसके लिए रोज छह से सात घंटे तक प्रैक्टिस करते हैं. सचिन तेंदुलकर के पुराने मैच में उनके स्पोर्ट्सने का स्टाइल को वीडियो के जरिये देखते हैं. इससे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. मैं अपनी मेहनत से अभी जिला स्तर के क्रिकेट तक पहुंचा हूं. बेहतर स्पोर्ट्सने के लिये लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं. – राहुल किशोर, क्रिकेटर सचिन आइकॉन, उनके जैसा बनूं, यही सपना मैंने 2021 से क्रिकेट स्पोर्ट्सना शुरू किया है. आयु वर्ग 19 और 23 में स्पोर्ट्स चुका हूं. सचिन मेरे आइकॉन हैं. क्रिकेट में उन्हीं की तरह आगे बढ़ना चाहता हूं. इसके लिए लगातार मेहनत कर रहा हूं. रोज छह घंटे प्रैक्टिस करता हूं. जीवन का एक ही उद्देश्य है कि अच्छा क्रिकेटर बनूं. इसके लिए सुबह और शाम में लगातार प्रैक्टिस करता हूं. उनका स्पोर्ट्सने का स्टाइल को फॉलो करता हूं. सचिन तेंदुलकर को लंबी उम्र मिले और वह हमेशा हम क्रिकेटरों के प्रेरक बने रहे, यही कामना है. – ऋत्विक राज, क्रिकेटर कभी भेंट नहीं हुई, लेकिन मेरे प्रेरणास्रोत मैंने 2023 से क्रिकेट स्पोर्ट्सना शुरू किया था. करीब आठ घंटे राेज प्रैक्टिस करता हूं. उनकी तरह ही इंटरनेशनल मैच में स्पोर्ट्स सकूं, इसके लिए लगातार खुद को तैयार कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में खुद को इस लायक बना लूंगा, जिससे मेरा चुनाव स्टेट और नेशनल स्तर पर हो सके. सचिन मेरे आदर्श हैं. उनसे भले ही कभी भेंट नहीं हो पायी है, लेकिन वह हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत रहेंगे. उनके जन्मदिन पर यही कामना करता हूं कि वह स्वस्थ रहें और हम जैसे युवाओं के आदर्श बने रहें – आशुतोष कुमार, क्रिकेटर हम सभी क्रिकेटरों के आदर्श सचिन दो साल से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा हूं. सुबह में चार और शाम में दो घंटे स्पोर्ट्सता हूं. नेट पर प्रैक्टिस करता हूं. कोच की सहायता से स्पोर्ट्सने की तकनीक को समझता हूं और प्रैक्टिस करता हूं. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान हैं. उनके जैसा बनना अधिकतर क्रिकेटर का सपना होता है. हिंदुस्तानीय टीम में उनका जो स्थान रहा है, उसे कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं ले सकता. वह महान खिलाड़ी हैं. वह हम सभी क्रिकेटरों के प्रेरणा भी हैं. उनके जैसा बनने का जुनून है. इसके लिये मेहनत कर रहा हूं – सोनू कुमार, क्रिकेटर प्रैक्टिस से खुद को निखार रहे युवा क्रिकेटर पिछले तीन साल से क्रिकेटरों को प्रैक्टिस करा रहा हूं. मुजफ्फरपुर में कई प्रतिभाएं हैं, जो निरंतर खुद को निखार रही है. यहां के युवा काफी मेहनत कर रहे हैं. अधिकतर युवाओं के आदर्श सचिन हैं. क्रिकेट में उनके जैसा बनना सबके लिये संभव नहीं है, लेकिन यहां के खिलाड़ी पूरे जज्बे से इसके लिये मेहनत कर रहे हैं. सभी का सपना है कि वह महान खिलाड़ी सचिन की तरह बने और हिंदुस्तानीय टीम में शामिल होकर देश-विदेश में अपनी पहचान बनाये. यहां हर युवा पूरे जुनून के साथ स्पोर्ट्स में जुटा हुआ है – रोहित कुमार, क्रिकेट कोच
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आज सचिन तेंदुलकर का जन्म दिन, खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं appeared first on Naya Vichar.