बारुण.
बारुण थाना क्षेत्र की खैरा पंचायत के इटहट गांव स्थित बधार में अचानक आग लग गयी. आठ एकड़ में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी. इस घटना में किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उक्त पंचायत के उपमुखिया अरविंद कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नही चला पाया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते -देखते करीब आठ एकड़ खेत में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर हवा तेज होती तो आग का भयावह रूप होता और कई एकड़ फसल चपेट में आ जाते. ग्रामीणों व दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में इटहट गांव के रामकेश सिंह का करीब चार एकड़ व मनोज सिंह का करीब चार एकड़ फसल आग के हवाले हो गया. उक्त किसानों ने संबंधित अधिकारियों से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आठ एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख appeared first on Naya Vichar.