कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च, पहलगाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जमुई. मजदूर दिवस के अवसर पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) एवं महासंघ गोप गुट के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन सदर प्रखंड मुख्यालय से आरंभ होकर आंबेडकर चौक तक निकाला गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी और आम लोग शामिल हुए. सभी ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के सम्मान में मौन धारण किया और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किये. कार्यक्रम का नेतृत्व महासंघ के जिला सचिव अवधेश कुमार तांती, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रमाकांत शर्मा एवं समाहरणालय अनु सचिवीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष कमल किशोर ने किया. संबोधन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है, जिसे अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा, हमारा नारा है जब तक आतंकवादियों को खत्म नहीं करेंगे, तब तक छोड़ेंगे नहीं. कर्मचारियों ने प्रशासन से आग्रह किया कि सेना को पूर्ण अधिकार देकर आतंकवाद का जड़ से सफाया किया जाए, ताकि आम नागरिक भयमुक्त होकर जीवन जी सके. इस मौके पर संगठन के अन्य प्रमुख सदस्य प्रमोद कुमार, अरविंद हेंब्रम, रिखराज सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, मोहम्मद रियाज अकरम, परशुराम कुमार, प्रकाश चंद सांवरी, टोला सेवक संघ के राज्य सचिव नितेश्वर आजाद, अजय हलधर, ब्रजेश कुमार, वासुदेव साह, अजीत कुमार समेत अन्य विभागों के दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आतंकवाद के खिलाफ उठायी आवाज, प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग appeared first on Naya Vichar.