शेखपुरा. विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का एक और मामला हथियावां थाना अंतर्गत नेमदारगंज गांव में स्थित निर्माणाधीन मंदिर के गुंबज पर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का एक झंडा लगा पाया गया. जिसको चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई.अंचलाधिकारी शेखपुरा-सह-प्रभारी पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता द्वारा बताया गया कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान निर्माणाधीन मंदिर पर राष्ट्रीय जनता दल का झंडा लगा पाया गया. स्थानीय लोगों से पता करने पर यह नहीं पता चल पाया कि वह किसके द्वारा लगाया गया है, तत्पश्चात अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करा दी गई है.ज्ञात हो की विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा चुनाव अधिसूचना जारी होने के पश्चात छह अक्टूबर को पत्र जारी कर जिले में विधानसभा निर्वाचन के निमित आदर्श आचार संहिता लागू होने संबंधी आदेश जारी किया गया. अब तक आदर्श आचार संहिता के तीन मामलों में प्राथमिक की दर्ज कराई जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का प्राथमिकी दर्ज appeared first on Naya Vichar.