Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छह अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से रविवार की शाम तक केंद्र व राज्य प्रशासन की विभिन्न एजेंसियों ने कुल 419.9 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. जिसमें से एक करोड़ से अधिक की राशि शनिवार को गोपालगंज जिले से जब्त की गई है. वहीं, 2341 लाख रुपये के देशी व विदेशी शराब, 1688.4 लाख के ड्रग्स व नशीले पदार्थ, 550.9 लाख के कीमती धातु, 1413 लाख के फ्रीवीज व अन्य वस्तुएं जब्त की गई है.
विभिन्न टीमों का संयुक्त अभियान जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब तक 6413 लाख रुपये नकद व अन्य सामग्री जब्त किए गए हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वाड की टीमें लगातार संयुक्त अभियान चलाने में जुटी है.
राज्य में 1 हजार 36 चेक पोस्ट से निगरानी
जानकारी के अनुसार एनएसए, पीआइटीएनडीपीएस व अन्य अधिनियमों के तहत कुल 753 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कुल 13 हजार 587 गैर जमानती वारंट का निपटारा किया गया है. अभी राज्य में कुल 1 हजार 36 चेक पोस्ट से निगरानी हो रही है.
निगरानी और गहन अभियान जारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक अभी राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. इस कड़ी में राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बड़ें पैमानें पर निगरानी और गहन जांच अभियान जारी है. चुनाव को लेकर मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नकद, शराब, नशीले पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुएं व अन्य उपहारों के वितरण पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
47.1 लाख के कीमती धातु जब्त
बता दें कि रविवार को 108.8 लाख नकद, 68.8 लाख की शराब, 4.1 लाख के ड्रग्स व नशीले पदार्थ, 47.1 लाख के कीमती धातु, 215 लाख के फ्रीबीज व अन्य वस्तुएं जब्त की गई है. रविवार को कुल 443.6 लाख रुपये नकद व सामग्री को जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव को लेकर विशेष पहल, मरीजों को ऐसे जागरूक कर रहा स्वास्थ्य विभाग
The post आदर्श आचार संहिता को लेकर धर पकड़ तेज, पटना में लाखों की शराब और ड्रग्स बरामद, 753 गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.