किशनगंज.
स्त्री संवाद कार्यक्रम, स्त्रीओं को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है. कार्यक्रम में स्त्रीएं, स्वरोजगार के साधन विकसित कर अपने परिवार की आमदनी बढ़ाने को लेकर शपथ ले रही हैं. प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर प्रगति करने की भी शपथ ले रही हैं. आधी–आबादी की यह प्रेरणादायी पहल प्रगतिशील परिवार, सशक्त समाज की नींव तैयार कर रही है. साथ ही स्त्री संवाद कार्यक्रम स्त्रीओं की बुलंद आवाज़, प्रेरणादायी जीवन अनुभव, आकांक्षा व्यक्त करने का सशक्त जीवंत मंच बन रहा है. स्त्री संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए खतीजा खातुन ने बताया कि वे विकलांग हैं, अकेला जीवन जीती हैं. घर में देख भाल करने वाला कोई नहीं है. इस विषम परिस्थिति में सतत् जीविकोपार्जन योजना उनके बेसहारा जीवन में सहारा बनकर आया. दिघलबैंक प्रखंड के सतकौआ पंचायत की रहने वाली खतीजा खातुन सतत् जीविकोपार्जन योजना का लाभ लेकर मनिहारा सामान की दुकान चलाती हैं. इसकी आमदनी से अपना भरण–पोषण कर रही हैं. खतीजा खातुन दीदी की तकलीफ, संघर्ष की कहानी और उससे बाहर आने की उनकी जिजीविषा, अन्य स्त्रीओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है. ठाकुरगंज प्रखंड के छैतल पंचायत की नाहिदा खातुन ने स्त्री संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पति–पत्नी मजदूरी कर किसी तरह परिवार का गुजर–बसर करते थे. आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि बच्चों को पढ़ा–लिखा सके. लेकिन प्रशासनी विद्यालय में पोशाक, छात्रवृत्ति, मध्याहन भोजन, साइकिल का लाभ मिलने से बच्चों को पढ़ाने में सहूलियत हुई. मजदूरी की आमदनी से ये संभव नहीं था. विभिन्न ग्राम संगठन में आयोजित स्त्री संवाद कार्यक्रम में, गांव–टोलो की स्थानीय आकांक्षा, समस्या भी सामने आ रही हैं. कार्यक्रम में अधिकांश स्त्रीएं राशन की मात्रा में वृद्धि, पेंशन, आवास, शौचालय निर्माण, छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल योजना की राशि में वृद्धि के साथ–साथ स्थानीय स्तर पर सड़क, गली–नाली की समस्या, मजबूती से रख रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आदर्श ग्राम निर्माण की ओर स्त्रीओं का सशक्त कदम appeared first on Naya Vichar.