फोटो फाइल: 12 एसआइएम:2-संबोधित करते विधायक सिमडेगा. सिमडेगा विधानसभा के तपकरा पंचायत के देवगांव स्कूल परिसर में रविवार को आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए. प्रतियोगिता का आयोजन कैथोलिक सभा समिति, स्त्री संघ समिति एवं युवा संघ समिति देवगांव पल्ली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हमारी पहचान हमारी संस्कृति है. जब तक हम अपने नृत्य, गीत, भाषा और परंपरा से जुड़े रहेंगे तब तक हमारी जड़ें मज़बूत रहेंगी. युवाओं को चाहिए कि वह अपनी संस्कृति को न भूलें, बल्कि उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन आदिवासी परंपराओं के संरक्षण एवं युवाओं के सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में डीन फादर विलियम मिंज, पल्ली पुरोहित फादर बरनाबस केरकेट्टा, सहायक पल्ली पुरोहित फादर विनोद मिंज, फादर सिरिल केरकेट्टा, काथलिक सभा अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित एक्का, सचिव ओलिभ राजेश एक्का, सभानेत्री मंगदली एक्का, मुखिया कांति केरकेट्टा, मंडल अध्यक्ष निमरोद एक्का, युवा संघ अध्यक्ष सुधीर कुल्लू, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आदिवासी परंपराओं के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है राज्य प्रशासन: विधायक appeared first on Naya Vichar.