दुर्गापुर.
शनिवार को सिटी सेंटर इलाके में दुर्गापुर महकमा अदालत के पास आर्टिस्ट वेद नामक युवक की हत्या के मामले में अभियुक्तों को त्वरित कानूनी प्रक्रिया के जरिये दोषी साबित कर फांसी की सजा दिलाने की मांग पर पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उग्र प्रदर्शन से वहां तनाव की स्थिति बन गयी, जिसे संभालने में पुलिसवालों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया कि मामले में पुलिस सही दिशा में चल रही है और जल्द ही आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के जरिये गुनहगार साबित कर सजा दिलायी जायेगी. इससे पहले पुलिसवालों के वहां पहुंचने पर प्रदर्शनकारी उग्र होकर नारेबाजी करने लगे और पुलिसवालों को घेर कर जोरदार प्रतिवाद जताया. इस बीच, हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों अक्षय पासी(30), अनोखा पासी उर्फ टकला(48), विक्की पासवान(30) व शिवा पासवान को पुलिस रिमांड पूरी होने पर रविवार को फिर महकमा अदालत में पेश किया गया, वहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी. आरोपी अक्षय पासी कुल्टी थाना क्षेत्र के हनुमान चढ़ाई इलाके और मुख्य आरोपी माना जा रहा अनोखा उर्फ टकला पासी और अन्य दो आरोपी जामताड़ा (झारखंड) के मिहीजाम के रहनेवाले बताये गये हैं. उनके खिलाफ केस नंबर 27/25 के तहत धारा 126(2)/115(2)/117(2)/118(2)/109(1)/103 (1)/3(5) बीएनएस एवं 25(1बी)(ए)/27/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. चारों आरोपियों को रिमांड पूरी होने पर शनिवार को पुलिस ने फिर महकमा अदालत में पेश किया, तब बाहर पीड़ित परिवार व कई अन्य लोगों ने जुट कर विरोध प्रदर्शन किया. हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी. आक्रामक प्रदर्शन के मद्देनजर दुर्गापुर थाने के सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची एवं प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. मृत युवक की मां कर्मिला वेद ने दावा किया कि घटना का मुख्य आरोपी टकला पासवान है. उसे फांसी और बाकी दोषियों को कड़ी सजा दी जाये. यह भी बताया कि आर्टिस्ट वेद अपने मामा के घर शादी-समारोह में आया था. शादी वाले दिन डांस फ्लोर पर गाना बजाने को लेकर वरपक्ष के साथ विवाद होने पर आर्टिस्ट वेद को डांस फ्लोर से बाहर घसीट कर बेदम पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मालूम रहे कि गत नौ मार्च को देर रात न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाना क्षेत्र की वेम्बे कॉलोनी में विवाह समारोह के दौरान डांस फ्लोर के लिए गाना बदलने को लेकर हुए वर व वधूपक्ष में हुआ विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया. उस दौरान कथित तौर पर वरपक्ष के कुछ युवकों ने वधू के भांजे आर्टिस्ट वेद को खींच कर इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी नजदीकी अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद शादी भी रद्द हो गयी थी. आर्टिस्ट वेद पांडवेश्वर के बंगालपाड़ा का बाशिंदा था. घटना के बाद वधूपक्ष की शिकायत पर थाने में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने वरपक्ष के अक्षय पासी, अनोखा पासी उर्फ टकला, विक्की पासवान व शिवा पासवान को गिरफ्तार कर कोर्ट से पहले पुलिस रिमांड में लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आर्टिस्ट वेद के हत्यारों को दें फांसी, पीड़ितों की गुहार appeared first on Naya Vichar.