नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर के मनोविज्ञान विभाग में सत्र : 2025-29 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं का प्रेरण कार्यक्रम (Induction programme) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद प्रसाद ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया और नए शैक्षणिक सफर की शुभकामनाएं दी। तदोपरांत विभाग के शिक्षक संतोष कुमार, डॉ स्मिता कुमारी और डॉ माला कुमारी के नेतृत्व में मनोविज्ञान(मेजर, माइनर और एम०डी०सी०) के छात्र छात्राओं ने सबसे पहले कॉलेज के संस्थापकों की प्रतिमा की साफ सफाई करके माल्यार्पण किया और उनके बारे में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की, इसके बाद छात्रों ने कॉलेज प्रागंण में अपने बैच के नाम से कॉलेज की सबसे वरिष्ठ शिक्षेकेतर कर्मी नीलम जी के साथ मिलकर तीन पौधे लगाए। इसके बाद विभाग के तीनों शिक्षक के नेतृत्व में छात्र छात्राएं कॉलेज कैंपस का भ्रमण कर विभिन्न विभागों में जाकर उनके शिक्षकों से मिले तथा कॉलेज के विभिन्न इकाइयों के बारे में जाना। इसके बाद विभाग में आकर छात्र छात्राओं ने विभिन्न रोचक एक्टिविटी जैसे, नाम याद कर लें, मैंने ये कॉलेज और विषय क्यों चुना, मेरा परिचय, मैं ये कर सकता हूँ, आदि टास्क को करते हुए अपने कोर्स और विषय की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक और छात्रों ने सामूहिक रूप से राष्ट गान का पाठ किया फिर छात्रों को विभाग की तरफ से अल्पाहार कराया गया।

02/08/2025