नया विचार न्यूज़ सहरसा। राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा का इनडोर स्टेडियम दो दिनों तक शटल कॉक की गूंज और खिलाड़ियों की चीख-पुकार से गूंजता रहा। अवसर था — भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन (पुरुष/स्त्री) प्रतियोगिता 2025-26 का, जिसमें नौ महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर स्पोर्ट्सप्रेमियों को शानदार मुकाबलों का तोहफ़ा दिया।
विजेताओं का जलवा
स्त्री एकल : प्रिया कुमारी (एम.एल.टी. कॉलेज, सहरसा) — विजेता, भाग्यमणि (पी.एस. कॉलेज, मधेपुरा) — उपविजेता, कीर्ति कुमारी (आर.एम. कॉलेज, सहरसा) — तृतीय स्थान
स्त्री युगल : भाग्यमणि एवं राखी (पी.एस. कॉलेज, मधेपुरा) — विजेता, प्रीति कुमारी एवं काजल (आर.एम. कॉलेज, सहरसा) — उपविजेता
पुरुष एकल : अनूप रंजन (इवनिंग कॉलेज, सहरसा) — विजेता, जीशान आलम (इवनिंग कॉलेज, सहरसा) — उपविजेता
पुरुष युगल : अनूप रंजन एवं जीशान आलम (इवनिंग कॉलेज, सहरसा) — विजेता, अमन गोहर एवं शैल (एस.एन.एस.आर.के.एस. कॉलेज, सहरसा) — उपविजेता इवनिंग कॉलेज, सहरसा के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग में शानदार वर्चस्व कायम किया, जबकि स्त्री वर्ग में एम.एल.टी. कॉलेज और पी.एस. कॉलेज का दबदबा रहा।
सम्मान समारोह बना यादगार
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) गुलरेज रौशन रहमान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. (डॉ.) इम्तियाज अंजुम मौजूद रहे।विशिष्ट अतिथियों में क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ. अबूल फजल, उप-निदेशक डॉ. जेनैन्द्र कुमार तथा आर.एम. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र शामिल हुए।मंच संचालन डॉ. अक्षय कुमार चौधरी ने किया।
विशेष वक्तव्य
डॉ. इम्तियाज अंजुम : “राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय ने बेहतरीन मेज़बानी की है, यह आयोजन विश्वविद्यालय के गौरव में नया अध्याय है।”
डॉ. अबूल फजल : “खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा, इनमें से कई राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने की क्षमता रखते हैं।”
डॉ. जेनैन्द्र कुमार : “इस आयोजन ने बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय को बैडमिंटन की दुनिया में नई पहचान दी है।”
प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) गुलरेज रौशन रहमान: प्रिंसिपल ने मुख्य रेफरी रेवती रमण झा की निर्णय क्षमता की सराहना की और निर्णायक मंडल के खुर्शीद अंसारी, शीत कुमार एवं कन्हैया कुमार को धन्यवाद दिया।
डॉ. ललित नारायण मिश्र : “शुरू से अंत तक मैच रोमांचक रहा और खिलाड़ियों ने शानदार स्पोर्ट्स भावना का परिचय दिया।”
आयोजन समिति और निर्णायक मंडल को सम्मान
आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले स्पोर्ट्स प्रभारी अमित कुमार, टीम मैनेजर सुनील कुमार, मुख्य सहायक नंद किशोर झा, एकाउंट सेक्शन के आशुतोष कुमार व आलोक कुमार झा, यूआइएमएस सेक्शन के मो. हिफाजत, हैदर, सुमित कुमार मिश्र तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी महानंद मिश्र व शिवम् कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।प्रतिभागी महाविद्यालयों के पी.टी.आई. डॉ. नंदन हिंदुस्तानी, प्रिया रंजन, भानु कुमार और डॉ. रामनरेश पासवान को भी मंच से सम्मानित किया गया।
नौ महाविद्यालयों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में आर.एम. कॉलेज (सहरसा), एम.एल.टी. कॉलेज (सहरसा), एस.एन.एस.आर.के.एस. कॉलेज (सहरसा),टी.पी. कॉलेज (मधेपुरा), पी.एस. कॉलेज (मधेपुरा), बी.एन.एम.वी. कॉलेज साहुगढ़, बी.एस.एस. कॉलेज (सुपौल), पी.जी. लाइब्रेरी साइंस विभाग और इवनिंग कॉलेज (सहरसा) के खिलाड़ियों ने शिरकत की।
गौरवशाली उपस्थिति
समापन अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच पर और दर्शकदीर्घा में डॉ. राजीव कुमार झा, डॉ. अरूण कुमार झा, डॉ. इन्द्रकांत झा, डॉ. आशुतोष झा, सुशील कुमार झा, डॉ. कविता कुमारी, डॉ. अमिष कुमार, डॉ. आलोक कुमार झा, डॉ. शुभ्रा, डॉ. वीणा मिश्रा, डॉ. सुप्रिया कश्यप, डॉ. सुदीप कुमार झा, डॉ. मंसूर आलम, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रमानंद रमण, डॉ. नागेन्द्र राय, डॉ. कमलाकांत झा, डॉ. बिलो राम, डॉ. नवीउल इस्लाम, डॉ. मनोज कुमार प्रशांत, डॉ. रूद्र किंकर वर्मा आदि मौजूद रहे।
स्पोर्ट्स संस्कृति का नया अध्याय
इस प्रतियोगिता ने साबित किया कि बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स प्रतिभाओं की कमी नहीं है। शानदार स्पोर्ट्स, अनुशासन और बेहतरीन मेज़बानी ने इसे यादगार बना दिया। स्पोर्ट्स विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि इन प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो निकट भविष्य में विश्वविद्यालय की टीम राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएगी।