एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आमने सामने हैं तो दूसरी तरफ राजद की ओर से पीके को भाजपा की बी टीम बताकर अपने वोटबैंक को एकजुट रखने की कोशिश जारी है.
नया विचार पटना– बिहार में पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को जनसुराज की ओर से एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसा गया था. जवाब में आज बुधवार को पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाया गया है. पंकज सिंह और धीरज कुमार सिंह की ओर से लगाए गए पोस्टर में प्रशांत किशोर पर तंज कसा गया है. पोस्टर में प्रशांत किशोर की बड़ी सी तस्वीर है और उसके ठीक नीचे एक ट्रेन की तस्वीर है. पोस्टर पर लिखा गया है- ‘आवारा हवा का झोंका हूं आया हूं, पल दो पल के लिए’, ‘तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे.’
प्रशांत किशोर ने किया विश्वासघात: केसी त्यागी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा, नीतीश कुमार उन पर विश्वास करते थे लेकिन वे पार्टी की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे और उन्होंने पार्टी के साथ और नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया. प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था. बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. केसी त्यागी ने कहा, नेतृत्व में ऐसे उदाहरण कम मिलते हैं, जैसा प्रशांत किशोर पेश कर रहे हैं.
RJD के एक अन्य प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए प्रशांत किशोर को कहीं ना कहीं माध्यम बनाया गया. आंदोलनकारी री एग्जामिनेशन की मांग कर रहे थे, लेकिन इसे रोकने के लिए बीजेपी के B टीम के रूप में काम करने वाले को इस्तेमाल किया गया. इस तरह का स्पोर्ट्स सत्तारूढ़ दल की ओर से स्पोर्ट्सा गया है. अब सत्तारूढ़ दल के नेता भी सवालों के घेरे में हैं.