संवाददाता, पटना
बिहार बोर्ड ने ओएफएसएस के माध्यम से विद्यालयों और महाविद्यालयों में इंटर कक्षा में नामांकित विद्यार्थियों से लिये गये आवेदन शुल्क (200 रुपए प्रति विद्यार्थी की दर से) वापस करने के लिए बैंक विवरणी देने को कहा है. बोर्ड ने इसके लिए प्राचार्यों को पत्र लिखा है. बोर्ड ने कहा है कि कुछ विद्यालय, महाविद्यालय ऐसे हैं जिनके बैंक खाता का विवरण समिति कार्यालय को अप्राप्त है या त्रुटिपूर्ण है. ऐसे विद्यालयों, महाविद्यालयों की सूची ओएफएसएस के वेबसाइट https://ofssbihar.net पर उपलब्ध है. जिसे देखा जा सकता है. बोर्ड ने कहा है कि ऐसे संस्थान दो अप्रैल तक ओएफएसएस पोर्टल विवरण भर सकते हैं. संस्थानों को बैंक खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंक का नाम, आइएफएससी कोड और बैंक शाखा का नाम का विवरण देना है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आवेदन शुल्क की राशि वापस करने के लिए 2 अप्रैल तक दें जानकारी appeared first on Naya Vichar.