Sunil Gavaskar Rahul Dravid and Shubman Gill Double Century in England: क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड्स समय के साथ टूटते हैं, लेकिन कुछ आंकड़े ऐसे होते हैं जो दशकों तक बरकरार रहते हैं. वे इतिहास के पन्नों में एक खास जगह बना लेते हैं. एजबेस्टन टेस्ट 2025 में शुभमन गिल की 269 रनों की मैराथन पारी भी ऐसे ही एक यादगार क्षणों में शामिल हो चुकी है. यह न सिर्फ गिल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी, बल्कि इंग्लैंड की धरती पर हिंदुस्तान की ओर से किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर भी बन गया है. इस दोहरे शतक का हिंदुस्तानीय बल्लेबाजों से खास नाता है, लेकिन ताज्जुब की बात है कि इसमें एक खास पैटर्न नजर आ रहा है. (Indian batsman in England double century and amazing coincidence.)
हिंदुस्तानीय बल्लेबाजों के दोहरे शतक और 23 साल का संयोग
इस पारी ने क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में एक दिलचस्प ट्रेंड भी उजागर किया है. हर 23 साल पर हिंदुस्तान का कोई न कोई बल्लेबाज इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ रहा है. आज तक तीन हिंदुस्तानीयों ने ही इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ा है और ये तीनों ही प्रत्येक 23 साल पर आए हैं. यानी 1979 में सुनील गावस्कर ने द ओवल में 221 रन बनाए थे फिर 2002 में राहुल द्रविड़ ने द ओवल में ही 217 रन की शानदार पारी स्पोर्ट्सी और अब 2025 में शुभमन गिल ने एजबेस्टन में नाबाद 269 रन बनाए. इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए गिल ने इंग्लैंड में किसी हिंदुस्तानीय बल्लेबाज का टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. यह आंकड़ा सिर्फ एक रिकॉर्ड से कहीं बढ़कर है. यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक क्रिकेट की विरासत और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने की कहानी है. गावस्कर से द्रविड़ और अब द्रविड़ से गिल तक का यह 23 वर्षों का अंतर एक खास क्रिकेट चक्र जैसा लगता है.
इसके अलावा गिल ने कप्तान के तौर पर हिंदुस्तान के लिए सबसे बड़ा पारी स्पोर्ट्सी है. उन्होंने विराट कोहली के 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रन का रिकॉर्ड तोड़ा. इतना ही नहीं वे हिंदुस्तान के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. इतना ही नहीं, गिल की इस पारी ने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और अन्य दिग्गजों के कई रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए SENA देशों में हिंदुस्तानीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर और इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर जैसे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. गिल ने अपनी बल्लेबाजी से एक दो नहीं बल्कि कुल 12 रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया है. लिंक पर क्लिक करके देखें-
आम नहीं कैप्टन गिल का दोहरा शतक, इन 12 रिकॉर्ड्स को तोड़कर प्रिंस ने साबित की काबिलियत, देखें एक नजर
दूसरे टेस्ट मैच का अब तक का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो हिंदुस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान शुभमन गिल की 387 गेंदों में 30 चौकों और 3 छक्कों से सजी 269 रनों की पारी इस स्कोर की रीढ़ साबित हुई. इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा (89) के साथ 203 रन और वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ 144 रन की अहम साझेदारी की. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए. दिन का स्पोर्ट्स खत्म होने पर हैरी ब्रूक 30 और जो रूट 18 रन बनाकर स्पोर्ट्स रहे हैं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी की है. इंग्लैंड हिंदुस्तान से अब भी 510 रन पीछे है. तीसरे दिन हिंदुस्तान इंग्लैंड के विकेट निकालकर जल्द से जल्द दबाव बनाने की कोशिश करेगा.
‘ऐसा लगा जैसे गिल…’, कैप्टन के लिए रवींद्र जडेजा ने कही बड़ी बात, दोहरे शतक से शुभमन ने बनाए धमाकेदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा बैडलक! 587 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड का पलड़ा भारी, कैसे जीतेगा हिंदुस्तान?
सर जडेजा ने तोड़ दी BCCI की गाइडलाइन, लेकिन खुश है बोर्ड; सजा तो दूर की बात, जानें ऐसा क्या कर दिया
The post इंग्लैंड में इंडियन बैट्समैन, डबल सेंचुरी और गजब संयोग, गिल ने पूरा किया द्रविड़ और गावस्कर का चक्र appeared first on Naya Vichar.