खगड़िया. जिले के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने प्लेसमेंट में सफलता हासिल की है. छात्रों की सफलता पर शिक्षकों में खुशी का माहौल है. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी क्यूएसीए प्राइवेट लिमिटेड में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर हुआ है. कहा कि कन्हैया कुमार (सिविल इंजीनियरिंग सत्र 2021-25), रविकांत पुजारी (सिविल इंजीनियरिंग सत्र 2021-25), प्रशांत कुमार (सिविल इंजीनियरिंग सत्र 2021-25), अमन मिश्रा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सत्र 2021-25) और प्रिंस हिंदुस्तानी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सत्र 2021-25) का चयन किया गया है. उक्त चयनित छात्रों को 2.5 से तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज मिला है. प्राचार्य ने कहा कि यह सफलता उनकी कठिन मेहनत, लगन और महाविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां न केवल संस्थान की साख को बढ़ाती है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनती है. महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रो विशाल कुमार चौधरी और विभागीय टीपीओ प्रो विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि प्रशासनी संस्थानों के छात्रों को सही दिशा और अवसर मिलें, तो वे किसी भी प्रतिस्पर्धा में आगे रह सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों का हुआ प्लेसमेंट appeared first on Naya Vichar.