मुजफ्फरपुर.
इंजीनियरिंग में पीएचडी में नामांकन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि जारी हो गयी है. प्रदेश में पहली बार यह परीक्षा 22 फरवरी को होगी. परीक्षा के लिए आर्यभट्ट नाॅलेज विश्वविद्यालय कैंपस पटना को केंद्र बनाया गया है. इसमें पांच ब्रांचों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की ओर से लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य अभ्यर्थियों की सूची पहले ही जारी कर दी गयी है. पहली बार हो रही पीएचडी टेस्ट के लिए 17 जनवरी तक आवेदन जमा हुए थे. कुल 50 सीटों के लिए पीएचडी की लिखित परीक्षा होनी थी. इसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस व इसीइ में 10-10 सीटें निर्धारित थी. फुल टाइम मोड में होने वाली पीएचडी लिखित परीक्षा के लिए पांच ब्रांच के कुल 39 अभ्यर्थियों को जगह मिली है. इसके बाद लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया जायेगा. परिणाम जारी होने के बाद इंटरव्यू की तिथि तय होगी. लिखित परीक्षा में सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी शामिल हैं. सबसे अधिक सिविल इंजीनियरिंग से 18 अभ्यर्थियों को लिस्ट में जगह मिली है. तीन अभ्यर्थियों को गेट का स्कोर अपलोड नहीं करने पर उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है. इसको लेकर बीइयू की ओर से तिथि जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post इंजीनियरिंग में पीएचडी में नामांकन के लिए परीक्षा 22 को appeared first on Naya Vichar.