प्रतिनिधि सीवान. प्रशासन ने छात्रों में तकनीकी कौशल विकसित करने की कवायद शुरू कर दिया है. शिक्षा विभाग की ओर से नये शैक्षणिक सत्र में छात्र- छात्राओं को तकनीकी शिक्षा पर विशेष जोर दिया जायेगा. इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को अब इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने डीइओ को पत्र भेजा है. शिक्षा सचिव ने विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश डीइओ को दिया है. विभाग द्वारा उन स्कूलों की सूची मांगी गई है,जहां केबल का कनेक्शन नहीं है. इन स्कूलों में बीएसएनएल की तरफ से इंटरनेट की सुविधा दी जायेगी. इंटरनेट का इस्तेमाल विद्यार्थी को टैब के अलावा, कंप्यूटर लैब और ऑफिस में रखे हुए कंप्यूटर में किया जाएगा. इंटरनेट की सुविधा होने के बाद विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. वे स्कूल समय में आसानी से टैब पर काम कर सकेंगे. इसके अलावा कंप्यूटर लैब में भी काम करते समय विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. ऑफिस कार्य में भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा. माध्यमिक विद्यालयों में 100 एमबीपीएस के साथ ऑप्टिकल फाइबर आधारित कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इंटरनेट की सुविधा शुरूआत करने के पीछे कई कारण है. छात्रों के लिए अब पढ़ाई और अधिक आसान होने वाला है. इ-लाइब्रेरी के माध्यम से घर बैठे भी कई किताबों तक पहुंचा जा सकेगा. किसी भी स्थान से पुस्तकालय की किताबों को पढ़ने की सुविधा ई- लाइब्रेरी के माध्यम से मिल जाती है. पढ़ने के लिए अधिक से अधिक मैटेरियल छात्र- छात्राओं को मिल सकेगा. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. शिक्षकों के दैनिक उपस्थिति को भी ट्रैक किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post इंटरनेट से लैस होंगे उच्च शिक्षण संस्थान appeared first on Naya Vichar.