Motihari News, सुजीत पाठक: नेपाल हिंदुस्तान के सीमा से सटे मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी बरदाहा में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब ग्रामीणों ने एक गिद्ध को पकड़ा. गिद्ध के पीट पर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा देख वहां लोगो की भारी भीड़ जमा हों गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी. इसके बाद रवि रंजन कुमार मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना के करीब चार घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची, उसके बाद वहां से वन विभाग ले कर मोतिहारी लाई. यहां जांच जारी है. गिद्ध के शरीर पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने के बाद से हिंदुस्तान प्रशासन की कई जांच एजेंसी इसकी जांच में जुटी है.
किस मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है
इस मामले को हिंदुस्तान का चीन से संबंध बेहतर नहीं होना और नेपाल में हो रहे आंदोलन से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. चीन का नेपाल में बढ़ते हस्तछेप को लेकर जहां आंदोलन शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ हिंदुस्तान के सीमाई क्षेत्र में डिवाइस वाला गिद्ध मिलना कई संदेह पैदा कर रहा है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
पकड़ने वाले ने क्या बताया
गिद्ध को पकड़ने वाला आलम ने बताया की दो तीन रोज से देख रहे थे की एक गिद्ध घूम रहा है, लेकिन वह निचे नहीं आता था. आज अचानक से वह निचे दिखा है, तो उसके तरफ एक मिट का टुकरा फेंका तो निचे आ गया. इसके बाद मैंने उसके ऊपर देखा की एक डिवाइस लगा है, जिसके बाद मुझे शक हुआ तो उसे मिट खिलाते हुए उसे पिजरे में बंद कर इस बारे में पुलिस को बताया.
इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई
The post इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मिला संदिग्ध गिद्ध, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा पक्षी पकड़ाया, जांच एजेंसियां हैरान appeared first on Naya Vichar.