जलडेगा. प्रखंड के टिनगिना ईंदटोली में रविवार की रात में इंद मेला का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम गांव के पहान पुजार ने गांव की सुख-समृद्धि के लिए पूजा अर्चना करते हुए इंद झंडा का झंडोत्तोलन किया गया. रात आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, मुखिया कल्याण गुड़िया, चतुर बड़ाइक, विनोद बड़ाइक, ईंद मेला समिति के अध्यक्ष जगेश्वर नाग, सचिव शिवपाल बड़ाइक, कोषाध्यक्ष पुसा साय ने संयुक्त रूप से किया. इंद मेला समिति के अध्यक्ष जगेश्वर नाग ने कहा कि इंद मेला हमारे पूर्वजों का धरोहर है, जिसमें हमारी संस्कृति, रीति-रिवाज व परंपराओं की झलक दिखती है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मेला में आये सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मेले का लुत्फ उठाने का आग्रह किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक सह बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार से सम्मानित जगदीश बड़ाइक द्वारा मां दुर्गा के वंदना गीत से किया गया. इसके बाद पंचम राम, क्यूम अब्बास,देव मेहर, सुदामा सिंह, लालू नायक, रूपेश बड़ाइक, शिव प्रताप, सुलोचना बड़ाइक, बिंदेश्वरी देवी, राजू राम, उर्मिला महतो समेत अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत पेश किये, जिसका दर्शकों ने आनंद उठाया. संचालन विद्या बड़ाइक ने किया. इस दौरान यंग स्टार म्यूजिकल ग्रुप गुमला द्वारा वाद्य यंत्र में साथ दिया गया. समापन के बाद सभी कलाकारों को इंद मेला समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इंद मेले में झूमर, पैकी, जतुरा व राटा नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा. नृत्य में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त मंडलियों को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर इंद आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित बड़ाइक, मानक बड़ाइक, बालचंद बड़ाइक, मुकुट सुरीन, बालेश्वर नाग, अगसतु बड़ाइक, मनोहर साहू, छोटू बड़ाइक, गाली चंद गोज, हरि मांझी आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post इंद मेला हमारे पूर्वजों की धरोहर : अध्यक्ष appeared first on Naya Vichar.