-47 a-प्रतिनिधि, अररिया
पटना हाईकोर्ट के जस्टिस सह न्यायमंडल अररिया के इंस्पेक्टिंग जज अशोक कुमार पांडेय ने शनिवार की अहले सुबह इंस्पेक्टिंग जज अशोक कुमार पांडेय ने बिहार का पहला बायोडायवर्सिटी पार्क कुसियारगांव घूमने गये. इंस्पेक्टिंग जज श्री पांडेय पार्क से न्यायमंडल अररिया पहुंचे. जिला न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने बुके देकर इंस्पेक्टिंग जज को सम्मानित किया. न्यायमंडल अररिया का निरीक्षण के क्रम में न्यायमंडल के डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद न्यायमंडल परिसर में बने न्यायवाटिका का निरीक्षण कर पौधरोपण किया. इंस्पेक्टिंग जज न्यायमंडल परिसर में बने ई सेवा केंद्र का फीता काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद इंस्पेक्टिंग जज की मौजूदगी में पीएलवी अधिवक्ता मित्र से अधिवक्ताओं ने उक्त ई सेवा केंद्र पर केश के स्टेटशन की जानकारी ली. इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ई सेवा केंद्र में क्या-क्या सुविधा उपलब्ध है. बताया गया कि उक्त ई सेवा केंद्र पर मामले की स्थिति व सुनवाई की अगली तिथि व अन्य विवरण, ऑनलाइन कोर्ट फी पेमेंट के विधिक संबंधी जानकारी, सर्टिफाइड कॉपी निकालने की विधि संबंधित जानकारी, आदेश व निर्णय की जानकारी, वीडियो कांफ्रेंसिंग की विधि संबंधी जानकारी सहित अन्य जानकारी सहित अन्य सुविधा मिलेगी.
———–
न्यायमूर्ति ने मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में की पूजा-अर्चना
-49-प्रतिनिधि, अररिया
पटना हाई कोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति अशोक कुमार पांडेय शनिवार की शाम विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचे. इस दौरान मां खड्गेश्वरी महाकाली का पूजा-अर्चना की. न्यायमूर्ति के सुरक्षा में एएसपी राम पुकार सिंह समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारीगण मौजूद थे. जहां नानू बाबा ने जस्टिस व न्यायालय के दर्जनों जजों को चुनरी व माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. न्यायमूर्ति ने मां खड्गेश्वरी के साथ-साथ बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना की. वहीं न्यायमूर्ति अशोक कुमार पांडेय ने मां काली की पूजा-अर्चना के बाद बाबा खड्गेश्वनाथ महादेव का जलाभिषेक किया. मौके पर जिला जज गुंजन पांडेय, फैमिली जिला जज अविनाश कुमार, एडीजे मनोज कुमार तिवारी समेत दर्जनों जज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post इंस्पेक्टिंग जज ने बायोडायवर्सिटी पार्क का लिया जायजा appeared first on Naya Vichar.