Louvre Museum Biggest Heists: अगर आप सोचते हैं कि ‘धूम 2’ या ‘मनी हाइस्ट’ जैसी चोरी सिर्फ फिल्मों में होती है, तो जरा रुकिए. असली जिंदगी में भी कुछ लोगों ने ऐसा कर दिखाया है. जगह थी पेरिस का मशहूर लूव्र म्यूजियम वो जगह जहां लोग दुनिया की सबसे मशहूर पेंटिंग मोना लिसा देखने आते हैं. लेकिन इस बार चर्चा कला की नहीं, बल्कि एक धांसू डकैती की हो रही है. दिनदहाड़े कुछ चोर आए, और सिर्फ 7 मिनट में फ्रांस के शाही आभूषण लेकर चंपत हो गए.
Louvre Museum Biggest Heists: दिनदहाड़े लूवर में ‘धूम 2’ जैसा सीन
रविवार की सुबह, जब लोग लूवर घूमने पहुंचे थे, तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही देर में क्या होने वाला है. सुबह करीब 9:30 बजे कुछ संदिग्ध लोग स्कूटर पर वहां पहुंचे. उन्होंने ट्रक पर लगी माल ढोने वाली लिफ्ट का इस्तेमाल करके म्यूजियम की एक खिड़की तक पहुंच बनाई. इसके बाद उन्होंने एंगल ग्राइंडर (धातु काटने वाली मशीन) से रास्ता बनाया और सीधे घुस गए अपोलो कक्ष में जहां रखे थे फ्रांस के क्राउन ज्वेल्स, यानी वो आभूषण जिन्हें प्रशासन ने “अनमोल” बताया है.
बस 7 मिनट में चोरी पूरी हुई
और फिर ये गिरोह वैसे ही स्कूटर पर सवार होकर भाग निकला, जैसे किसी फिल्म का आखिरी सीन हो. फ्रांस के गृह मंत्री लॉरेंट नुनेज के मुताबिक, यह चोरी किसी आम अपराधी ने नहीं, बल्कि बहुत अनुभवी और संगठित अपराधियों के छोटे समूह ने की थी. उन्होंने बताया कि यह एक बेहद अनुभवी टीम थी जिसने पहले से पूरी तैयारी की थी और बहुत तेजी से काम किया. इस घटना के बाद लूव्र म्यूजियम को फिलहाल बंद कर दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है और आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.
लूव्र म्यूजियम और चोरी का पुराना रिश्ता
यह पहली बार नहीं है जब दुनिया का सबसे मशहूर म्यूजियम किसी बड़ी चोरी का निशाना बना हो. लूव्र म्यूजियम का इतिहास जितना पुराना है, उसमें उतनी ही रोमांचक चोरी की कहानियां भी हैं.
- 1911 में मोना लिसा की चोरी: 21 अगस्त 1911 को मोना लिसा पेंटिंग चोरी हो गई थी. इसे एक इतालवी कारीगर विन्सेन्जो पेरुग्गिया ने चुराया था. वो संग्रहालय कर्मचारी के कपड़े पहनकर अंदर गया और रात भर वहीं छिपा रहा. अगली सुबह उसने पेंटिंग को अपने कोट के नीचे छिपाकर बाहर निकाल लिया. यह कलाकृति दो साल बाद 1913 में इटली से बरामद हुई.
- 1971 में ‘द वेव’ गायब: 1971 में गुस्ताव कूरबेट की मशहूर पेंटिंग “द वेव” भी लूवर से चोरी हो गई. आज तक ये पेंटिंग नहीं मिली, और चोरी कैसे हुई. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
- शार्डिन की ‘स्टिल लाइफ’ भी रहस्यमय ढंग से गायब: जीन-बैप्टिस्ट-सिमोन शार्डिन की “स्टिल लाइफ विद एट्रिब्यूट्स ऑफ द आर्ट्स” नाम की पेंटिंग भी रहस्यमय तरीके से लूवर से गायब हो गई. इसका गायब होने का समय और वजह आज तक साफ नहीं हो पाई.
- 1983 में कवच की चोरी: 1983 में दो घटनाएं हुईं. एक बार चोरी की कोशिश नाकाम रही, जबकि दूसरी बार ऐतिहासिक कवच के कई टुकड़े चोरी हो गए. कुछ सामान बाद में मिल गया, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए.
ये भी पढ़ें:
दुनिया से 8 साल पीछे जी रहा है यह देश, 13 महीने का कैलेंडर, सितंबर में मनाता है न्यू ईयर, जानें वजह
ऋतिक रोशन का फैन निकला चोर! स्कूटर से आया धूम 2 स्टाइल में म्यूजियम से उड़ा ले गया करोड़ों की ज्वेलरी
The post इतिहास में दर्ज लूव्र म्यूजियम की सबसे बड़ी चोरी! मोना लिसा से लेकर ‘द वेव’ तक, एक में डकैती ‘धूम 2’ जैसा दोहराया गया appeared first on Naya Vichar.