IPL 2025 Reschedule: हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में स्पोर्ट्से जा रहे मैच को भी बीच में रोककर रद्द कर दिया गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि हालात कब सामान्य होंगे और आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू किया जा सकेगा, इसलिए बोर्ड फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ की नीति अपना रहा है और सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है. इसी बीच हिंदुस्तानीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में वेन्यू तलाश रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई एक वैकल्पिक योजना पर काम कर रहा है. जिसके तहत आईपीएल के कुछ स्थानों तक सीमित किया जा सकता है. इसमें रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया, “राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मामलों में एक हफ्ता बहुत लंबा समय होता है. बोर्ड एक कंटिन्जेंसी प्लान बना रहा है. शुरुआती संकेत यही हैं कि अगर अगले हफ्ते तक लीग दोबारा शुरू होती है, तो कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में बचे हुए मुकाबले कराए जा सकते हैं. यदि सीमा पर स्थिति सामान्य होती है, तो मूल वेन्यू को भी बरकरार रखा जा सकता है.”
TATA IPL 2025 suspended for one week.
More details here 👇👇 | #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
IPL 2025 अस्थायी रूप से स्थगित
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के अब तक 57 मैच हो पाए हैं. आखिरी मैच (58वां) पंजाब और दिल्ली के बीच स्पोर्ट्सा गया, जिसमें 10.1 ओवर का ही स्पोर्ट्स हो पाया था, जिसे रद्द कर दिया गया. अब आईपीएल जब दोबारा शुरू होगा, तब यह मैच भी फिर से स्पोर्ट्सा जाएगा. इस बार आईपीएल में कुल 74 मैच स्पोर्ट्से जाने हैं (लीग स्टेज के 70 और 2 क्वालिफायर, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल सहित). ऐसे में अभी सीजन के 16 मैच बाकी हैं, जिनका शेड्यूल 1 हफ्ते बाद आ सकता है.
टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान कौन? अनिल कुंबले की च्वाइस; गिल या पंत नहीं बल्कि यह खिलाड़ी
‘डॉक्टर बनना था, लेकिन…’ पूर्व सुरक्षाकर्मी ने खोल दिया हाफिज सईद का कच्चा चिट्ठा, कहा- पाकिस्तान में हैं 10 लाख आतंकी
IPL 2025: क्या फिर से स्पोर्ट्सा जाएगा DC vs PBKS मैच? या वहीं से होगी शुरुआत जहां छूटा था
The post इन चार शहरों में रीशेड्यूल हो सकता है IPL 2025, BCCI इस योजना पर कर रहा काम appeared first on Naya Vichar.