संवाददाता,पटना प्रेमचंद रंगशाला के परिसर में निःशुल्क मासिक इलेक्ट्रॉनिक पत्रिका ‘रंगशाला’ का विमोचन मनीष महिवाल, बिजयेंद्र टांक, अंजारूल हक, सनत कुमार और स्थानीय रंगकर्मियों ने किया है. इसे अविजित चक्रवर्ती ने संपादित किया है. इसमें प्रत्येक माह चार रंगकर्मियों के साक्षात्कार दिये जायेंगे, जो यूट्यूब चैनल संवाद रंगमंच पर वीडियो के रूप में उपलब्ध होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी व उद्घोषक अशोक प्रियदर्शी, वार्ड 48 के पार्षद इन्द्रदीप चंद्रवंशी थे. अशोक प्रियदर्शी ने पत्रिका के लिए संपादक को बधाई दी और इस कार्य को लगातार करते रहने की सलाह दी. इन्द्रदीप चंद्रवंशी ने इसे एक सराहनीय कदम बताया और प्रशासन को नवोदित लेखकों की ओर ध्यान देने की बात की. श्री मनीष महिवाल ने कहा की इस पत्रिका के माध्यम से नये रंगकर्मी पुराने रंगकर्मियों से परिचित हो पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post इलेक्ट्रॉनिक पत्रिका ‘रंगशाला’ का विमोचन appeared first on Naya Vichar.