Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. सभी सातों विधायकों का पार्टी ने इस बार टिकट काट दिया था. कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी के अंदर बगावत चुनाव में अरविंद केजरीवाल के लिए भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण
जनकपुरी से राजेश ऋषि ने छोड़ा पार्टी
दिल्ली के जनकपुरी सीट पर पूर्वांचल वोटर्स की संख्या अच्छी खासी है. राजेश ऋषि मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और इस बार आम आदमी पार्टी ने इनका टिकट काट कर प्रवीण कुमार को मैदान में उतारा है. अगर अब राजेश ऋषि के बगावत के बाद जनकपुरी में माहौल बनता है तो पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से सत्ता में है और इस बार प्रशासन विरोधी लहर का सामना भी करना पड़ सकता है.
किन-किन विधायकों ने दिया इस्तीफा
- त्रिलोकपुरी – रोहित मेहरौलीय
- कस्तूरबा नगर- मदन लाल
- जनकपुरी – राजेश ऋषि
- पालम – भावना गौड़
- महरौली – नरेश यादव
- बिजवासन – भूपेन्द्र सिंह जून
- आदर्श नगर – पवन शर्मा
AAP विधायक ऋतुराज झा ने वीडियो जारी करके बीजेपी पर लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही मरते दम तक रहेंगे @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Qz9JAWLngy
— MLA RITURAJ JHA (@MLARituraj) January 31, 2025
पार्टी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
दिल्ली के आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा ने पत्र जारी करके लिखा कि, ‘आम आदमी पार्टी अपनी ईमानदार वाली नेतृत्व से भटक चुकी है इसलिए मैं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है” यह बयान तब आया है जब चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं.
यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए आप दिखा रही है भाजपा का डर
यह भी पढ़ें.. Success Story: एक पत्रकार कैसे बना दिल्ली के शिक्षा मॉडल का चेहरा, पढ़ें डिटेल में
The post इस्तीफे की झड़ियों में कही फंस न जाए केजरीवाल की नैया, मुश्किल में AAP appeared first on Naya Vichar.