इस्लामपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीह नदी किनारे श्मशान घाट के पास पुलिस ने छापेमारी कर ऑनलाइन जुआ स्पोर्ट्सते दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 8,150 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में कूपन बरामद किए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र निवासी राणा विजय सिंह और रॉकी कुमार के रूप में की गई है. दोनों ऑनलाइन जुआ संचालन और खिलवाने में शामिल थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ युवक ऑनलाइन जुआ का स्पोर्ट्स चला रहे हैं. सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post इस्लामपुर में जुआ स्पोर्ट्सते दो युवक धराये appeared first on Naya Vichar.