सूर्यगढ़ा. थाना परिसर सूर्यगढ़ा में ईद, रामनवमी, चैत्र नवरात्रा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष भगवान राम ने किया. बैठक में अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार भी मौजूद थे. बैठक में थानाध्यक्ष ने स्थानीय बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के लोगों से आग्रह किया कि ईद हो रामनवमी हो या चैत्र नवरात्रा सभी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर प्रशासन को सहयोग करें. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस बार त्योहार में कई प्रकार के प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिसमें किसी भी प्रकार से डीजे नहीं बजाया जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद त्यौहार को लेकर संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग न हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी, सोशल मीडिया पर नजर रखा जायेगा. समाज के बीच विवाद उत्पन्न करने वाले मैसेज को भेजने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि चैती दुर्गा पूजा समिति के लोगों को प्रतिमा स्थापना मेला आयोजन एवं जुलूस के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है. बगैर लाइसेंस प्राप्त किया जुलूस निकालने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. चंदनपुरा गांव में चैती दुर्गा पूजा के मौके पर भव्य मेला आयोजन को लेकर चर्चा हुई तथा इसे लेकर पूजा समिति के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उन्हें कहा गया कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाकर व्यवस्था पर नजर रखें. यह ध्यान रहे किसी भी कीमत पर एनएच 80 पर जाम की स्थिति नहीं बने. मौके पर एसआई नित्यानंद प्रसाद सिंह, मो. आलम, एएसआई पंकज कुमार, नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, उपसभापति बालेश्वर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सह दवा कारोबारी विजय यादव, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, वार्ड परिषद संतोष कुमार, रिजवान राइन, सुरेंद्र यादव, दिलीप मंडल सहित कई लोग मौजूद रहे. ————————————————— शांतिपूर्वक मनायें त्योहार, किसी भी समुदाय को नहीं हो परेशानी चानन थाना परिसर में ईद, छठ व रामनवमी को लेकर की गयी शांति समिति की बैठक चानन. ईद उल फितर, चैती छठ, रामनवमी, चैत्र नवरात्रि त्यौहार को लेकर चानन थाना परिसर में 27 मार्च गुरुवार को बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि हिंदू हो या मुस्लिम सभी लोग आपस भाईचारा बनाकर अपने अपने त्यौहार मनायें, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. वहीं चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने कहा कि विधि बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा पुलिस के गश्ती भी रहेगी तथा जगह-जगह पर चौकीदारों की तैनाती रहेगी. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. मौके पर सीओ रवि कुमार, मुखिया दीपक सिंह, पंसस निरंजन पासवान, मो कमरुद्दीन, मो मोइम, मो इदरीश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ईद, रामनवमी एवं चैत्र नवरात्रा को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में हुई शांति समिति की बैठक appeared first on Naya Vichar.