IPL 2025 SRH vs RR: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी है. किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद शतक जड़ आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उनके शतक और ट्रैविस हेड के तेज अर्धशतक के दम पर सनराइजर्स ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 का स्कोर पोस्ट किया, जो आईपीएल के अब तक के सबसे बड़े स्कोर से एक रन कम है.
47 गेंद पर ईशान किशन ने जड़े 106 रन
ईशान किशन ने 47 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 106 रन बनाए. ईशान ने अपना शतक 45 गेंद पर ही पूरा कर लिया. इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने मैदान के चारों ओर शॉट स्पोर्ट्से और क्रीज पर आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. एक छोर से हालांकि सनराइजर्स ने विकेट गंवाए, लेकिन दूसरे छोर से किशन जमे रहे और गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते रहे. नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद पर 30 रन बनाए. किशन ने आईपीएल 2025 सीजन का पहला शतक जड़ा है.
Innings Break!@SunRisers register the second-highest total in #TATAIPL history putting up 286/6 on the board 😮🔥
Can #RR chase it down? 🤔#SRHvRR pic.twitter.com/WY8kN1EDEk
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
पावर प्ले में ही सनराइजर्स ने बना डाले 94 रन
पावर प्ले में ही सनराइजर्स ने 94 रन बनाकर यह साबित कर दिया कि टॉस जीतकर उसे बल्लेबाजी के लिए बुलाना कितना खतरनाक है. अब राजस्थान को यह मुकाबला जीतने के लिए 287 रन बनाने होंगे, जो आईपीएल के 17 सीजन में केवल एक बार बना है. राजस्थान के गेंदबाजों में सबसे सफल तुषार देशपांडे रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 11 की इकॉनमी से रन भी लुटाए.
जोफ्रा आर्चर की हुई सबसे ज्यादा धुनाई
सबसे ज्यादा धुनाई जोफ्रा आर्चर की हुई. उन्होंने 4 ओवर में 19 की इकॉनमी से 76 रन लुटाए. किशन के निशाने पर आर्चर ही थे. हेड ने भी उनकी शुरू में ही धुनाई कर दी थी. राजस्थान ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी रनों की गति पर लगाम नहीं लगा पाया. महीश तीक्षणा ने दो विकेट चटकाए और 4 ओवर में 52 रन लुटाए. संदीप शर्मा को एक सफलता मिली और उन्होंने 4 ओवर में 51 रन दिए.
ये भी पढ़ें…
कीवी संगत का असर! बाउंड्री पर खुशदिल शाह की छलांग, सुपरमैन कैच पर बल्लेबाज भी हैरान, देखें Video
LSG में आया नया मेहमान, मैच से पहले फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड
विराट कोहली को इग्नोर कर आगे बढ़ गए रिंकू सिंह, ओपनिंग सेरेमनी में ये कैसा ब्लंडर, देखें Video
The post ईशान किशन ने बल्ले से मचाई तबाही, शतक जड़ सनराइजर्स को पहुंचाया 286 के स्कोर पर appeared first on Naya Vichar.