नया विचार न्यूज़ पटना। मीठापुर, पटना स्थित रीति रिवाज रिजॉर्ट में ईशा शक्ति वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 400 से अधिक स्त्रीओं के बीच निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मयूख जी, संस्था की संस्थापक ईशा शक्ति उर्फ अंशु कुमारी मौजूद रहें साथ ही विनय पाठक जी, अनन्या जी, नीतिका जी, मधु मंजरी जी, श्वेता ही, प्रियंका जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
खास बात ये है संस्था द्वारा पूरे हिंदुस्तान वर्ष में 1 करोड़ से अधिक स्त्रीओं के बीच सैनिटरी पैड वितरण का लक्ष्य आज कार्यक्रम के दौरान तय किया गया। संस्था द्वारा पूरे बिहार में स्त्रीओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा जिसमें ब्लॉक स्तर पर सुपरवाइजर और जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर के पद पर बहाली की जा रही है। साथ ही संस्था द्वारा वितरित सैनिटरी पैड में अन्यायन चिप लगा है और ये एंटी बैक्टेरियल है, जो स्त्रीओं के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से काफी मुफीद है और साथ ही बायोडिग्रेडेबल होने के साथ ये पर्यावरण के लिए भी बहुत फायदेमंद है। संस्था द्वारा लगातार समाजसेवी कार्यों को किया जाता है, और प्रदेश में ये संस्था साजसेवी कार्यों के क्षेत्र में मिशाल कायम कर रही है।