पाकुड़ नगर. ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को ख्रीस्त राजा की शांति शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी. यह शोभा यात्रा जिदातो मिशन कैंपस से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई धनुषपूजा स्थित मेथोडिस्ट चर्च के पास मैदान में पहुंची, जहां यह सभा में तब्दील हो गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए. शिशु, युवा, स्त्रीएं और बुजुर्ग सभी पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में खजूर की डाली, बैनर और फूल लिए प्रभु यीशु के भजनों के साथ आगे बढ़ते रहे. यात्रा का उद्देश्य समाज में प्रेम, शांति और एकता का संदेश फैलाना था. सभा को संबोधित करते हुए पास्टर ने कहा कि ईस्टर प्रभु यीशु के पुनरुत्थान का प्रतीक है, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि यीशु मसीह ने मानवता की सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है. इस दौरान सामूहिक प्रार्थना की गई और ईश्वर से समाज में सौहार्द बनाए रखने की कामना की गयी. मौके पर विभिन्न चर्चों के पादरी, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, नगर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ईस्टर पर्व पर ख्रीस्त राजा की निकली शांति शोभा यात्रा appeared first on Naya Vichar.