मुंगेर. ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों में उपस्थिति नहीं बनाने को लेकर डीईओ सह स्थापना शाखा डीपीओ असगर अली ने 8 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है. जिसके लिये डीईओ ने संबंधित विद्यालयों को पत्र भेजा है. डीईओ सह स्थापना डीपीओ ने अपने पत्र में कहा है कि विभागीय निर्देशानुसार ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज की जानी है. इसमें वर्तमान में शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज भी किया जा रहा है. इस बीच ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की गयी. जिसमें पाया गया कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा वहां पदस्थापित सभी शिक्षकों द्वारा 19 मार्च को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया है. जो विभागीय निर्देश की अवहेलना किया जाना प्रमाणित करता है तथा मनमानेपन रवैये अपनाये जाने को परिलक्षित करता है. ऐसे में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी पदस्थापित शिक्षक इसे लेकर अपना स्पष्टीकरण बीईओ के माध्यम से दो दिनों के अंदर अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कि क्यों नहीं 19 मार्च को अनुपस्थित मानते हुए उक्त तिथि का वेतन कटौती की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. बता दें कि इस मामले में डीईओ सह शिक्षा विभाग स्थापना डीपीओ ने प्राथमिक विद्यालय फोर्ट एरिया, उर्दू प्राथमिक विद्यालय, बेलन बाजार, उर्दू प्राथमिक विद्यालय, कोड़ा मैदान, प्राथमिक विद्यालय, जाला यादव टोला, संग्रामपुर, प्राथमिक विद्यालय, दामनकोल, हवेली खड़गपुर, प्राथमिक विद्यालय, भेलवा, बरियारपुर, प्राथमिक विद्यालय, रेता, बरियारपुर तथा प्राथमिक विद्यालय, जसीडीह मुरकट्टा स्थान, धरहरा के प्रधानाध्यापक तथा वहां पदस्थापित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति नहीं बनाने पर आठ विद्यालयों से स्पष्टीकरण appeared first on Naya Vichar.