नया विचार समस्तीपुर– राजद के पूर्व उजियारपुर विधायक एवं वर्तमान बीजेपी नेता दुर्गा प्रसाद सिंह के शिक्षक पुत्र संदीप कुमार की हार्ट अटैक से हुई मौत ।स्कूल से लौटने के बाद देर शाम अचानक बिगड़ी थी तबीयत ।पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल में मौत की पुष्टि डॉक्टर ने की ।मृतक पुत्र पूर्व विधायक दुर्गाप्रसाद सिंह के द्वितीय पुत्र संदीप कुमार 49 वर्ष के थे।वो उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय देसुआ पतैली में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत थे । मृतक शिक्षक का बड़ा भाई रजनीश कुमार बताते हैं कि रोज दिन स्कूल से आने के समय वो आज भी घर उजियारपुर वार्ड 3 में लौटे थे ।लेकिन अचानक लगभग 8 बजे सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए लेकिन उनकी तबियत बिगड़ता देख 9 बजे हमलोगों ने उजियारपुर स्थित पीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल ले जाने को कहा यंहा लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मेरे भाई के दो शिशु हैं जिसमे एक लड़का और एक लडक़ी हैं जो पटना में रहकर पढ़ाई करता हैं ।उजियारपुर के पूर्व विधायक एवं बीजेपी नेता के शिक्षक पुत्र की मौत सुनकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में देंखने वालो का आना जाना शुरू हो गया था ।हालांकि इस घटना के दौरान पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह किसी निजी कार्य से पटना गए हुए हैं ।घटना की जानकारी उनके बड़े पुत्र ने दिया हैं । स्थानीय ग्रामीण वार्ड सदस्य उपेंद्र सहनी बताते हैं कि हम लोग दरवाजे पर थे तभी सूचना मिली कि विधायक जी के दूसरे लड़के की तबीयत खराब हो गई है हम लोगों ने उसे इलाज के लिए उजियारपुर पीएचसी ले गए लेकिन वंहा कार्यरत डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया जब समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे तो 10 से 15 मिनट तक कोई कर्मी मौजूद नहीं था उसके बाद डॉक्टर और कभी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया । आपातकालीन वार्ड में कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं रहना यह लापरवाही दिखलाता है । मौत की सूचना पर पहुंचे स्कूल की शिक्षिका तरन्नुम परवीन बताती है कि वह लगभग 10 वर्षों से उत्क्रमित मध्य विद्यालय देसुआ पतैली में लगभग दस वर्षों से प्रधानाध्यापक के रूप में सेवा दे रहें थे ।वो एक नेक दिल इंसान थे ।तैनाद डॉक्टर राजेश कुमार बताते हैं कि उजियारपुर पीएससी से संदीप कुमार जिसका उम्र 49 वर्ष बताया गया है ।उनके परिजनो के द्वारा जब उन्हें भर्ती कराया गया तभी उसकी मौत हो चुकी थी ।
