अलीगंज. प्रखंड स्थित प्रसिद्ध उडहुआ पहाड़ के नीचे कैलाश डैम के समीप विशेष केंद्रीय सहायता मद से बनाये गये सामुदायिक भवन वर्क शेड का सोमवार को क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी, समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता सहित अन्य प्रबुद्ध जनों ने उदघाटन किया. मौके पर विधायक प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि पहाड़ी के ऊपरी चोटी पर स्थित औलिया बाबा मजार है सभी जाति के लोगों के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र हैं. यहां सभी जाति व धर्म के लोग मन्नत मांगने आते हैं और मन्नत पूर्ण होने पर चादर आदि भी चढ़ाया जाता है. सप्ताह में तीन दिन गुरुवार,शुक्रवार और सोमवार को हजारों-हजार की संख्या में यहां श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती है. श्राद्धलुओं की सुविधा हो इसे लेकर ही विशेष केंद्रीय सहायता मद से इसका निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है, हमारे क्षेत्र की जो भी समस्या हो चाहे पटवन की समस्या हो डिग्री कालेज की समस्या हो या पेयजल की समस्या हो. इसे लेकर सदन में भी बात उठाते रहे हैं और जमीन पर भी कार्य करने में लगे हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि विधायक प्रफुल्ल मांझी अपने क्षेत्र की समस्या को बड़े ही संजीदा से सदन में उठाते हैं. कैलाश डैम को पर्यटक स्थल बनाने, अलीगंज बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बीआरसी अहरा से बाल्डा मोड तक बाइपास बनाने को लेकर भी इनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान विधायक प्रफुल्ल मांझी के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और अंगवस्त्र व डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया. मौके नौशाद कैयाम,भाजपा जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, रामाशीष कुशवाहा, दिलीप प्रसाद, संजय सिंह,प्रकाश यादव, दिलीप महतो, सुरेश कुमार के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post उडहुआ पहाड़ आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत appeared first on Naya Vichar.