संवाददाता, कोलकाता
उत्तर बंगाल में हाल ही में हुई भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ ने शैक्षिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया था. इसे लेकर एक रिपोर्ट पेश की गयी है. रिपोर्ट से पता चलता है कि कुल 173 स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनमें से 94 प्राथमिक विद्यालय और 79 उच्च विद्यालय हैं. कुछ जगहों पर दीवारें गिर गयी हैं, कुछ कक्षाओं में छतें या चारदीवारी ढह गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ मामलों में सीढ़ियां, खंभे और शौचालय भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने पूजा की छुट्टियों के दौरान इनकी समीक्षा और शीघ्र मरम्मत के लिए कदम उठाया है. जिला प्रशासन और ब्लॉक स्तर से प्रभावित स्कूलों की सूची पहले ही एकत्र कर ली गयी है और राज्य को भेज दी गयी है. दार्जिलिंग जिले के पहाड़ी इलाकों में स्थिति और भी बदतर है. वहां 30 से ज्यादा स्कूल प्रभावित हुए हैं.
स्थानीय स्तर पर हाइस्कूलों की संख्या लगभग 20 और प्राथमिक स्कूलों की संख्या 12 है. दुधिया, लोअर ब्लूमफील्ड, पेडीखोला, घूम, तुंगसुंग जैसे विभिन्न ब्लॉकों के स्कूलों को नुकसान पहुंचा है. एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि हालांकि कुछ प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की संख्या कम होने के कारण फिलहाल नुकसान सीमित है, लेकिन भूस्खलन और पत्थर गिरने से कई स्कूलों को गंभीर नुकसान हुआ है. कुल मिलाकर 10 से ज्यादा स्कूलों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं. तीन-चार स्कूलों की छतें ढह गयीं और कुछ कक्षाएं और खंभे क्षतिग्रस्त हो गये. इसके अलावा पानी की पाइपलाइनें और शौचालय भी क्षतिग्रस्त हो हुए थे. अभिभावकों और स्थानीय लोगों के एक वर्ग का दावा है कि अगर पूजा की छुट्टियों के दौरान मरम्मत का काम ठीक से शुरू नहीं किया गया, तो स्कूल खुलने के बाद छात्रों की मौजूदगी में पढ़ाई शुरू करने पर दुर्घटना का खतरा रहेगा. शिक्षा विभाग जिला प्रशासन के साथ समन्वय में तत्काल कार्रवाई कर रहा है और मुस्तैदी पर जोर दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post उत्तर बंगाल में आपदा से 173 स्कूलों को क्षति appeared first on Naya Vichar.