गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना व बरौली थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान 54 लीटर देसी व विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जानकरी के अनुसार कुचायकोट थाने के जलालपुर रेलवे स्टेशन के बाहर 40 लीटर देसी व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थावे थाना के विदेशी टोला वार्ड नं एक के निवासी राम नरेश चौधरी के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गयी. उधर, उत्पाद विभाग की टीम ने बरौली थाने के रतनसराय रेलवे ढाला के समीप 14 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बरौली थाने के महम्मदपुर तुरहा टोली वार्ड नंबर पांच के निवासी धनंजय कुमार के रूप में की गयी.
भोरे पुलिस ने शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार, एक फरार
भोरे. थाना क्षेत्र के वृति टोला तीनमुहानी के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को 270 पीस देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के घूर बंतरिया गांव निवासी मंटू यादव के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंटू यादव अपने साथी राकेश कुमार यादव के साथ बाइक से यूपी से शराब लेकर आ रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब उनकी बाइक की तलाशी ली, तो उसमें से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई. मौके पर मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी राकेश कुमार यादव फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने शराब और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है तथा फरार आरोपित की तलाश जारी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post उत्पाद विभाग की टीम ने 54 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.