उधवा
उधवा प्रखंड के दक्षिण पलासगाछी पंचायत अंतर्गत गोलढाब चूआर स्थित यूपीएस तैमूर टोला भवन बुधवार को कटाव से गंगा में समा गया. जानकारी के अनुसार दक्षिण पलासगाछी एवं पश्चिम प्राणपुर पंचायत अंतर्गत गोलढाब चूआर में निवास कर रहे लोगों को प्रतिवर्ष कटाव का शिकार होना पड़ रहा है. बीते दिनों इस वर्ष गंगा कटाव से दर्जनों घर गंगा में समा गया है. इसकी समाचार नया विचार ने प्रमुखता से छापी है. यूपीएस तैमूर टोला के सचिव मो फैजुद्दीन ने बताया कि बीते दिनों से लगातार गंगा कटाव हो रहा है. इससे धीरे-धीरे कटाव विद्यालय के नजदीक हो रहा था. बताया कि आज (बुधवार) को विद्यालय का करीब 50 फीसद विद्यालय भवन गिर गया. जिससे कुछ सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. बताया कि भवन गिर जाने से बुधवार को बच्चों का पठन-पाठन दूसरे स्थान पर किया गया है. विद्यालय में कुल 186 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. सचिव मो फैजुद्दीन ने कहा कि मामले को लेकर विभाग को सूचना दे दी गयी है.
विद्यालय भवन गंगा में समा जाने की सूचना मिली है. सचिव को आवश्यक सामानों को हटाने को कहा गया है. फिलहाल बच्चों के पठन-पाठन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
– अटल बिहारी भगत, बीपीओ, राजमहल
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post उधवा में गंगा कटाव तेज, विद्यालय भवन का आधा हिस्सा गंगा नदी में समाया appeared first on Naya Vichar.