थावे. डायट थावे में हुमना पीपुल टू पीपुल इंडिया के कदम प्लस “ नो चाइल्ड लेफ्ट बिहाइंड 2030” द्वारा जिले के उचकागांव एवं थावे प्रखंड के 66 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं अध्यापकों को कदम टूल किट एवं थीम बुक को लेकर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी प्रधानाध्यापकों एवं अध्यापकों द्वारा टूल किट की सराहना की गयी .कार्यक्रम में डायट व्याख्याता शुभंकर पांडेय, नूरुद्दीन आज़मी, सिद्धार्थ कुमार एवं एचपीपीआइ डायट को-ऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, नाजिया खान, स्टेट कोऑर्डिनेटर अश्विनी पांडेय, कदम प्लस गोपालगंज के डिविजन ऑर्गेनाइजर विवेक कुमार, कदम एक्सीलेटर नीरज तिवारी, अभिषेक कुमार, सुशील कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू, मनीष प्रसाद, गौरव प्रतीक, पूरनमल, अरुण कुमार मिश्रा एवं डायट परिवार के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कदम प्लस कार्यक्रम को लेकर दी गयी जानकारी, थावे डायट में किया गया कार्यक्रम का आयोजन appeared first on Naya Vichar.