नया विचार सरायरंजन । प्रखंड के कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा में बुधवार को वार्षिक परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो गया। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय ने बताया कि 21 मार्च से 26 मार्च तक इस विद्यालय में उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन, परीक्षाफल का संधारण एवं सभी छात्र-छात्राओं के ग्रेडिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि विभागीय निदेशानुसार दूसरे विद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई। आगामी 29 मार्च को अभिभावकों की बैठक बुलाकर परीक्षा फल का प्रकाशन एवं प्रगति पत्र का वितरण किया जाएगा। उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में सीआरसी समन्वयक सत्यनारायण शर्मा, शिक्षक अरुण कुमार महतो,गंगा नारायण विद्यार्थी, अविनाश कुमार सुमन, जितेंद्र कुमार मिश्र,अजीत कुमार प्रसाद, रिया राज, मौसम कुमारी आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।

02/08/2025