कोडरमा बाजार. सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत एंबुलेंस 108 के कर्मी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. एंबुलेंस चालकों सहित अन्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सदर अस्पताल से रेफर होनेवाले मरीजों के लिए समस्याएं खड़ी हो गयी है. बताते चलें कि लंबित प्रोत्साहन राशि, ग्रेच्युटी, पीएफ और नियमित रूप से वेतन, खराब एंबुलेंस की अविलंब मरम्मत कराने सहित अन्य मांग को लेकर सात अप्रैल को एंबुलेंस कर्मियों ने उपायुक्त और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि 10 अप्रैल तक मांगें पूरी नहीं होने पर वे 11 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. निर्धारित समय सीमा के अंदर कोई ठोस पहल नहीं होने पर एजेंसी के कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर चले गये. सदर अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान हड़ताली कर्मियों ने कहा कि विभिन्न कार्य एजेंसियों द्वारा हमलोगों से काम तो लगातार लिया जा रहा है, लेकिन प्रोत्साहन राशि, ग्रेच्युटी, पीएफ आदि का नियमित लाभ नहीं दिया जाता है़ कोरोना काल के समय का प्रोत्साहन राशि समेत अन्य लाभ नहीं दिया गया है़ लंबित भुगतान की मांग को लेकर कई बार गुहार लगायी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई़ बाध्य होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया़ जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस अवसर पर सुभाष कुमार यादव, विकास कुमार, विकास राजवंशी, लवकुश कुमार, मोहन वर्मा, संतोष कुमार, सिकंदर पासवान, रंजीत महतो, राहुल सिंह, सुमंत कुमार, पवन कुमार, निशु पटेल, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर गये, मरीजों की मुश्किलें बढ़ीं appeared first on Naya Vichar.