संवाददाता, कोलकाता जेयू की घटना को लेकर गत तीन मार्च को कॉलेज-विश्वविद्यालयों में बंद के आह्वान पर मेदिनीपुर में बंद के समर्थन में उतरीं छात्राओं को मेदिनीपुर कोतवाली स्त्री थाने की पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पुलिस हिरासत में कथित तौर पर अत्याचार करने की घटना के खिलाफ बुधवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने विरोध जताया. कोलकाता में एआइडीएसओ पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर हिरासत में लेकर किये गये कथित अत्याचार के खिलाफ कोतवाली स्त्री थाना के ओसी समेत दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रेस काॅन्फ्रेंस में एआइडीएसओ संगठन के राज्य सचिव मंडली के सदस्य व पश्चिम मेदिनीपुर (नाॅर्थ) के सांगठनिक जिला सचिव तनुश्री बेज के साथ रानुश्री बेज, वर्णाली नायक समेत अन्य उपस्थित थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद छात्राओं ने अपनी आपबीती सुनायी और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एआइडीएसओ ने की पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग appeared first on Naya Vichar.