नया विचार समस्तीपुर । प्रखंड के रहीमपुर रुदौली के निवासी नथुनी सहनी की पुत्री ललिता कुमारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में 424 अंक मिले हैं। जब कि उसने अपनी परीक्षा की तैयारी गाँव के ही एक्सपर्ट साईंस कोचिंग सेंटर से कि। कोचिंग के व्यवस्थापक अमोद कुमार ने बताया कि ललिता पढ़ने में काफी होनहार छात्रा रही है उसे अच्छा अंक से उत्तीर्ण होने पर हमारे संस्थान सहित गाँव में खुशी का माहौल है। हालांकि कुछ मार्क्स से वो पीछे रह गई। फिर भी 84.8% अंक प्राप्त कर ललिता ने अपने माता-पिता गांव सहित अपने समस्तीपुर प्रखण्ड सहित जिले का मान बढ़ाई है। वहीं कोचिंग के पायल कुमारी, सुजीत कुमार, प्रियांशु कुमारी ने भी मारी बाज़ी एवं पुष्पांजलि, रजनी, कंचन, साक्षी, प्रीति,सजल, रितु, मनीषा, राजनंदनी, कुंदन, आरती, अनीशा, विपिन, राहुल, सचिन के साथ दर्जन भर छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए कोचिंग के डायरेक्टर अमोद कुमार सहित दुर्गेश सर ,गुड्डू सर अन्य शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।