IND vs SL: हिंदुस्तान और श्रीलंका के बीच स्पोर्ट्से गए एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर चार मैच में तीन-तीन रिकॉर्ड एक साथ बन गए. एशिया कप के इस सीजन में पहली बार किसी टीम ने 200 प्लस का स्कोर बनाया. आखिरी मुकाबले में हिंदुस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों ने 200 प्लस का स्कोर बनाया और यह इस सीजन का एक रिकॉर्ड बन गया. हिंदुस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में श्रीलंका के पथुम निसांका ने शतक जड़ दिया. यह इस सीजन का पहला शतक है. अब बार करें तीसरे चमत्कार की तो यह मुकाबला सुपर ओवर में चला गया, क्योंकि हिंदुस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे और बाद में श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना डाले. A match of 3-3 dramas 200 scores in both innings first century of tournament and Super Over
Scores are level! =
And we head into a Super Over! 🤯#INDvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/HSKu1WwLwQ
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 26, 2025
सुपर ओवर में जीता हिंदुस्तान
दुबई में एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में हिंदुस्तान और श्रीलंका के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों टीमों ने 202–5 का स्कोर बनाया और मैच टाई पर समाप्त हुआ, लेकिन रोमांच कम न हुआ. सुपर ओवर में हिंदुस्तान ने बाजी मारी और इस रोमांचक मैच को जीत लिया. हिंदुस्तान की तरफ से अभिषेक शर्मा (61 रन) और संजू सैमसन (39 रन) ने अहम योगदान दिया, जबकि श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका (107) धमाकेदार शतक जड़ा. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 2 रन बनाए. हिंदुस्तान की ओर से सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर आए और सूर्या ने पहली ही गेंद पर हिंदुस्तान को जीत दिला दी.
The post एक मैच 3-3 ड्रामे, दोनों पारियों में 200+ स्कोर, टूर्नामेंट का पहला शतक और सुपर ओवर appeared first on Naya Vichar.