नया विचार सरायरंजन : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायरंजन के सौजन्य से रविवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में एनीमिया मुक्त अभियान के तहत शिक्षक– शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक विद्यालय से दो-दो शिक्षकों को दो अलग-अलग बैचों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड परियोजना प्रबंधक रोशन कुमार ने कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए उनका स्वस्थ होना जरूरी है। स्वस्थ बच्चा ही पढ़ने में तेज होगा।

साथ ही बच्चों का मानसिक विकास भी तेजी से होगा। सभी शिक्षक प्रत्येक सप्ताह निश्चित रूप से अपने सामने शिशु को आईएफए की नीली गोली का सेवन करवाएंगे। वहीं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रीति कुमारी ने कहा कि समय से बच्चों को दवा खिलाकर प्रत्येक माह का प्रतिवेदन अगले माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से विभाग को उपलब्ध कराना होगा। मौके पर शिक्षक पंकज कुमार, मणिकांत झा,दीपक कुमार यादव सुनील प्रसाद, प्रवीण सिंह राठौर, शिवलाल महतो, वर्षा रानी,ज्योति प्रभा समेत दर्जनों शिक्षक– शिक्षिकाएं मौजूद रहे।