जोकीहाट सुपर किंग्स ने टिंकू 11 अररिया को हराया -16- प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रीमियर लीग सीजन – 3 का ग्रैंड फिनाले रविवार की दोपहर 01:30 बजे से जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित हुई. जोकीहाट सुपर किंग्स कप्तान नूरुल्ला नसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन तौसीफ के 35 रन की तेज़ पारी, अशफाक के 41 व टीपू के 25 रन के बीच शानदार साझेदारी व फिर रोहन के 40 रन की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 09 विकेट खोकर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. टिंकू 11 अररिया की ओर से कप्तान अरविंद व सौरव चतुर्वेदी ने 03-03 विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मेहताब के 20 रन व जितेंद्र के 27 रन से खिलाड़ियों के बीच थोड़ी उम्मीद जगी. लेकिन पूरी टीम 143 रन पर सिमट गयी. उत्सव गोलू ने घातक गेंदबाजी करते हुए 05 विकेट चटकाए. जबकि तौसीफ को 02 विकेट लेने में सफलता मिली. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज दोनों खिताब उत्सव गोलू को दिये गये. बेस्ट बल्लेबाजी मुसद्दीक हुसैन, बेस्ट बॉलर सौरव चतुर्वेदी व बेस्ट फील्डर का खिताब नूरुल्ला नसीम को मिला. अररिया के सद्भावना के प्रतीक व 90 साल की उम्र में भी स्पोर्ट्स को जिंदा रखने वाले सत्येन शरण को स्पोर्ट्स सद्भाव सम्मान से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शगुफ्ता अजीम, सत्येन शरण, संजय मिश्रा, डॉ आसिफ हुसैन, सुदर्शन झा, सैफ उल इस्लाम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. आयोजन समिति गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने समस्त स्पोर्ट्स प्रेमियों व सहयोगियों का दिल से आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एपीएल सीजन तीन का ग्रैंड फिनाले संपन्न appeared first on Naya Vichar.