उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा के बीच हत्या की समाचार सामने आ रही है.प्रयागराज में शनिवार तड़के पुरामुफ्ती थाना अंतर्गत बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई.उस वक्त वह अपने आवास पर सोए हुए थे. हमलावर इतने शातिर दिमाकी थे कि उन्होंने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मार दी. उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की संभावना बताई जा रही है. हाई सिक्योरिटी जोन में हत्या के बाद आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस बल तैनात है. जिले के तमाम आला अफसर भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आवास में आवाजाही बंद करवा कर फिलहाल कमरे को सील कर दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के मदद से आरोपियों के पहचान करने की कोशिश कर रही है.
चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में रहते हैं. शुक्रवार की रात वह अपने आवास पर सोए हुए थे. इसी दौरान हमलावारों ने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. वारदात की सूचना पुलिस प्रशाशन को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चीफ इंजीनियर की हत्या आखिर क्यों की गई? इसके पीछे आखिर किसका हाथ है? पुलिस हर पहलुओं पर हर तरीके से जांच करने में लगी है.
कमरा सील कर, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच के जांच में लगे हैं. वहीं चीफ इंजीनियर की हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. इस हाई सिक्योरिटी जोन में सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके भर में दहशत का माहौल है.
The post एयरफोर्स के हाई सिक्योरिटी जोन में, एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या appeared first on Naya Vichar.