वीरपुर. 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) वीरपुर में दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं पारिवारिक वातावरण में मनाया गया. पूरे परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक रंगोलियों से सजाया गया, जिससे पूरा कैंप दीपोत्सव की छटा में निखर उठा. कार्यक्रम की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से हुई, जिसमें जवानों और संदीक्षा सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रात्रि में दीप प्रज्वलन और पटाखों के साथ दीपावली का मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जहां सभी ने एक-दूसरे को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट गौरव सिंह ने सभी अधिकारियों, जवानों और संदीक्षा सदस्याओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने तथा पारस्परिक सौहार्द एवं एकता बनाए रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव, सुमन सौरभ, सहायक कमांडेंट राहुल कुमार, निरीक्षक हितेश्वरी, बलकर्मी, संदीक्षा सदस्य एवं शिशु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एसएसबी 45वीं वाहिनी, वीरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व appeared first on Naya Vichar.