धमदाहा. प्रखण्ड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखण्डस्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी के अधीन कार्यरत सभी कर्मियों के साथ बैठक की गई . बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति विकास संवाद शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा की. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को आच्छादित करना है. इसके लिए पंचायतों में अभियान चलाकर योजनाओं के लाभ से वंचितों को आच्छादित करना है .छूटे हुए व्यक्तियों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाना है . इस संबंध में बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 20 पंचायतों में कुल चिह्नित 194 एससीएसटी टोलों में सप्ताह के दो दिनों बुधवार एवं गुरुवार को प्रखण्डस्तरीय सभी पदाधिकारी व सभी कर्मियों शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सभी परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करेंगे. उन्होंने बताया कि यह शिविर तबतक चलती रहेगी जबतक कि सभी एससीएसटी परिवार लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित न हो जायें. बीडीओ ने बताया कि महादलित विकास मिशन योजना अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जन जाति विकास संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल को डीएम द्वारा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एससीएसटी योजनाओं को लेकर 194 गांव में सप्ताह में दो दिन लगेगी शिविर appeared first on Naya Vichar.