नया विचार मोरवा । प्रखंड के एच डब्ल्यू सी धर्म पुर बांदे एवं पिरामल फाउंडेशन के द्वारा पी एच सी में ए एन सी जांच शिविर का आयोजन किया गया।दो दर्जन से अधिक गर्भवती स्त्रीओं की सभी प्रकार की निःशुल्क जांच के साथ सुरक्षित प्रसव का प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य वर्धक दवाएं दी गई।सी एच ओ राहुल शर्मा,ए एन एम बेबी कुमारी, रेखा कुमारी, भगवान ढाकारगे, रेणु कुमारी, शीला कुमारी, पुनीता देवी, सुनीता देवी कुमुदिनी देवी आदि ने सक्रिय सहयोग किया।