कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर घोरमारा गांव के निकट शनिवार को अनियंत्रित ऑटो के धक्के से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना में घोरमारा गांव निवासी जख्मी जामुन यादव (65 वर्ष) व उसकी पत्नी वीणा देवी (60 वर्ष) को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रभारी चिकित्सक डाॅ विनोद कुमार व डाॅ अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी दंपती को देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरमारा गांव निवासी जामुन यादव अपनी पत्नी वीणा देवी को बाइक पर बैठाकर कटोरिया बाजार आ रहे थे. कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ऑटो से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दंपती घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ऑटो के धक्के से बाइक सवार दंपती घायल, देवघर रेफर appeared first on Naya Vichar.